अपने डर पर जीत हासिल करो Win Over Your Fears Motivational Story In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों हम अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों से डरते है। कभी कभी ये डर इतना भयानक होता है की हमे जिंदगी के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है। जहाँ से हमे कुछ भी साफ नहीं दिखाई देता। ऐसी अवस्था में हमे चारो तरफ अन्धेरा ही अन्धेरा दिखता है। ऐसे वक्त में ही हम अपनी जिंदगी से हार जाते है। अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो आपको अपने डर पर जीत हासिल करनी होगी। इसी बात को अच्छे तरिके से समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। अपने डर पर जीत हासिल करो Win Over Your Fears Motivational Story in Hindi
एक मछुआरा अपने डर पर जीत हासिल करके रोज समुद्र की ऊँची लहरों का सामना करके मछली पकड़ने के लिए रोज गहरे समुद्र में जाया किया करता था। एक दिन वो मछली पकड़कर समुद्र के किनारे घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी एक आदमी उसके पास आया और उससे बाते करने लगा। बातो ही बातो में उसने उससे पूछा की तुम्हारे पिता क्या करते है।
मछुआरे ने कहा – वे अब इस दुनिया में नहीं है। समुद्र में मछली पकड़ते हुए एक दिन एक बड़ी मछली ने उन्हें निगल लिया था। उस आदमी ने फिर से पूछा की तुम्हारा कोई भाई भी है क्या। उसने कहा – हाँ मेरा एक भाई था लेकिन एक दिन वो भी मछली पकड़ते पकड़ते समुद्र में उठे एक भयंकर तूफ़ान की चपेट में आ गया था।
यह सुनकर वह आदमी बोला – जब तुम्हे पता है की इस समुद्र ने तुम्हारे पुरे परिवार को खत्म कर दिया है। फिर भी तुम बिना डरे इस विशाल समुद्र में मछली पकड़ने चले जाते हो। क्या तुम्हे मरने से डर नहीं लगता। मछुआरे ने उस व्यक्ति से कहा – कोई इंसान मौत से डरे या ना डरे लेकिन मौत तो सबको आनी है। तुम मुझे एक बात बताओ की तुम्हारे परिवार में से भी बहुत से लोग मरे होंगे।
क्या उनमे से कोई भी इस समुद्र के कारण मरा है। मेरे ख्याल से तो नहीं। मौत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ये कभी भी आ सकती है और किसी भी रूप में आ सकती है। जब कुछ भी निश्चित ही नहीं है तो मैं बेकार में क्यों डरू।
दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की आपको किसी भी काम को करते हुए नहीं डरना चाहिए। और ना ही उस काम को किये बिना को परिणाम अपने मन में बनाना चाहिए। अपने दर पर जीत हाशिल करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो। अपने डर पर जीत हासिल करो Win Over Your Fears Motivational Story in Hindi
No comments:
Post a Comment