Blogroll

Motivational Short Story

Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।



Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।





Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों मुझे आप सभी को ये बात बताने की जरूरत नहीं की दोस्ती की नीव विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है। अगर किसी दोस्ती में ना तो विश्वास है, और ना ही भरोसा तो वह दोस्ती दोस्ती नहीं है। वह तो बस एक समझौता है। इसी बात को अच्छे तरीके से समझाने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ। Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।

एक बार की बात है दो दोस्त जंगल से गुजर रहे थे। तभी अचानक उन्होंने देखा की वहां पर एक भालू आ गया। उनमें से एक दोस्त तो तुरंत ही पेड़ पर चढ़ गया। दूसरे ने भी पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की मगर वह चढ़ नहीं पाया।


उसके पास बचने का कोई भी रास्ता नहीं था। इसलिए वह जमीन पर मुर्दे की तरह लेट गया।
भालू उसके पास आया और उसे सूंघने लगा। भालू उसे मुर्दा समझ कर वहां से चला गया। पेड़ पर बैठा हुआ दोस्त नीचे उतरा और उससे पूछा की भालू ने तुमसे क्या कहाँ। उसने जवाब दिया कि भालू ने मुझसे कहा कि ऐसे दोस्त का विश्वास मत करो जो खतरा आने पर अपनी जान बचाने के लिए तुम्हे अकेला छोड़ दे।


दोस्तों इस कहानी से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की अगर हम किसी दोस्त की खुशी का हिस्सा बन सकते है तो हम उसी दोस्त के गम का हिस्सा बनने से क्यों पीछे हट जाते है। जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना जो लोग आसमान साफ होने पर आप को छाता उधार दे देते है।


लेकिन बारिस होने पर उसे वापिस ले लेते है। ऐसे लोगों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग मुसीबत आने पर आप का साथ नहीं देंगे। Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

copyright © . all rights reserved. designed by Smart Telecom

grid layout coding by smart.com