Blogroll

Motivational Short Story

रहने दो तुमसे ना हो पायेगा New Year Resolutions



रहने दो तुमसे ना हो पायेगा New Year Resolutions




नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों नया साल आने वाला है। इस दिन हम हमेशा की तरह अपने आप से कुछ वाडे करेंगे। जैसे – बुरी आदते छोड़ने के, अपनी जिंदगी के नई शुरुआत करने के और भी बहुत कुछ। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से हम, अपनी उन्ही बुरी आदतों के साथ जीना शुरू कर देंगे। अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा की क्या कोई ऐसा तरीका भी है। जिसकी मदत से हम नए साल पर किये गए वादों को निभा सके। मैं आपसे कहूँगा – हाँ, एक तरीका है। उसे मैं आपको एक Motivational Story से समझाता हूँ। रहने दो तुमसे ना हो पायेगा New Year Resolutions


एक बार की बात है। एक शराबी अपनी शराब पीने की आदत से बहुत परेशान था। एक दिन वह एक महात्मा के पास गया और बोला – मैं शराब पीने की आदत से बहुत दुःखी हूँ। इसके कारण मेरा घर बर्बाद हो गया है। मेरे बच्चे भूख से मर रहे है। मेरे घर की शांति नष्ट हो गयी है। आप ही बताइये। अब मैं क्या कँरु।




महात्मा ने कहा – अगर तुम्हें शराब से इतनी परेशानी है। तुम इसे छोड़ क्यों नहीं देते। उस आदमी ने कहा – मैं शराब को छोड़ना चाहता हूँ लेकिन ये मुझे नहीं छोड़ रही है। महात्मा ने मुस्कुराते हुए कहा – ठीक है। तुम कल आना। मैं तुम्हे शराब को छोड़ने का तरीका बता दूँगा।

अगले दिन वह आदमी फिर से उस महात्मा के पास पहुँचा। उस आदमी को देखते ही महात्मा खड़े हुए और पास के ही एक पेड़ से चिपक गये। वह आदमी चुप चाप खड़े होकर उस महात्मा को देखता रहा। जब काफी समय बीत गया तो उस आदमी ने महात्मा से कहा – अपने इस पेड़ को क्यों पकड़ रखा है। महात्मा ने कहा – मैंने इस पेड़ को नहीं पकड़ रखा है बल्कि इस पेड़ ने मुझे ही पकड़ रखा है।
उस आदमी ने आश्चर्य के साथ उस महात्मा से कहा – मैं शराबी हूँ, मुर्ख नहीं। इस पेड़ ने आपको नहीं पकड़ रखा है बल्कि आपने ही पेड़ को पकड़ रखा है। आप जब चाहे इसे छोड़ सकते है। यह सुनते ही उस महात्मा ने पेड़ को छोड़ दिया।


उस महात्मा ने कहा – जिस तरह मुझे पेड़ ने नहीं पकड़ा हुआ था। ठीक उसी तरह शराब ने तुम्हे नहीं पकड़ रखा है बल्कि तुमने ही शराब को पकड़ रखा है। तुम जब चाहो इसे छोड़ सकते हो।

दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की इस नए साल पर आप अपनी बुरी आदतों की जो लिस्ट बनाने वाले है। अगर आप चाहे तो आप उन्हें आसानी से छोड़ सकते है। मैं आपसे ये कहूँगा – अगर कोई भी इंसान कुछ भी करने का दृढ़ संकल्प कर ले तो वह उसे आसानी से कर सकता है। ये तो केवल छोटी छोटी आदते ही है। मैं भगवान से प्रार्थना करुँगा की इस साल आपको हर वो चीज मिले। जिसके लिए आप मेहनत कर रहे है। रहने दो तुमसे ना हो पायेगा New Year Resolutions




1

Fearless Motivation आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है।



Fearless Motivation आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है।




दोस्तों क्या आपने कभी सोचा की आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है। ये ओर कोई नहीं। ये आपके अंदर मौजूद डर है। यह डर आपकी हर हिम्मत को तोड़ देता है। जिसके कारण जिंदगी में कुछ करने के ज्यादातर मौके आपके हाथ से निकल जाते है। यह डर आपको अंदर ही अंदर खोखला बना देता है। ये ही बात आपको अच्छे तरिके से समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। Fearless Motivation आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है।


एक बार की बात है। एक इंसान के पास दस भेड़े थी। वह रोज अपनी भेड़ो को चराने ले जाता था और चराने के बाद वापस लाकर बाड़े में बंद कर देता था। एक दिन जब वह व्यक्ति भेड़े निकाल रहा था। तब उसने देखा की एक भेद कम है।


उसने इधर उधर ढूँढा बाड़ा पूरी तरह सुरक्षित था। ना तो वह कही से टूटा था और कंटीले तार होने की वजय से कोई जानवर अंदर भी नहीं आ सकता था। उस व्यक्ति ने अपनी भेड़ो से पूछा – क्या तुम में से कोई जानता है की एक भेद कहाँ है। किसी की भी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।


उस व्यक्ति ने सभी भेड़ो को चराने के बाद फिर से बाड़े में बंद कर दिया। अगली सुबह फिर से एक भेड़ गायब थी। उस व्यक्ति की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। ऐसा रोज चलता रहा। रोज एक भेड़ गायब होती रही। एक दिन ऐसा भी आया की बाड़े में बीएस अब दो भेड़े ही बची थी।
वह व्यक्ति पूरी तरह से निराश हो चुका था। उसने दोनों भेड़ो को बाड़े में बंद किया और चल दिया। तभी पीछे से आवाज आयी। रुको रुको मुझे अकेला मत छोड़ो नहीं तो यह भेड़िया आज रात मुझे भी खा जायेगा।


उस व्यक्ति ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाया। भेड़िया कहाँ है। उस भेड़ ने इशारा करते हुए कहा – यह भेड़ नहीं भेड़िया है। इसने भेड़ की खाल पहन रखी है। यह सुनते ही वह भेड़िया भागने लगा। उस व्यक्ति ने लाठी मारकर उसे वही मार गिराया।


उसने भेड़ से पूछा – तुम्हे कैसे पता चला की ये भेड़ नहीं भेड़िया है। उसने बताया जब पहली भेड़ गायब हुई। मैं डर की वजय से रातभर सोई नहीं। आधी रात को मैंने देखा की इस भेड़िये ने अपनी खाल उतारी और एक भेड़ को मारकर खा गया।

यह सुनकर उस व्यक्ति को बहुत ही गुस्सा आया। उसने कहा – अगर तुम यह बात मुझे पहले बता देती तो इतनी भेड़े नहीं मरती। भेड़ ने कहा – मैं पूरी तरह से डरी हुई थी। जिसके कारण मेरी सच बोलने की हिम्मत नहीं हुई। मैं सोच रही थी की यह भेड़ियाँ एक दो भेड़ खाने के बाद चला जायेगा लेकिन आज मेरी जान पर बात आ गयी इसलिए मेरे पास कोई दुसरा रास्ता नहीं था।
उस व्यक्ति ने कहा – तुम्हारे इस डर ने इतनी भेड़ो की जान ले ली। अगर तुमने थोड़ी सी भी हिम्म्मत दिखाई होती तो आज सब कुछ अच्छा होता।


दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की जिंदगी आपको बार – बार मौके नहीं देगी। आपको अपने अंदर मौजूद डर का सामना करके थोड़ी हिम्मत दिखानी होगी। आपकी थोड़ी सी भी हिम्म्मत आगे आने वाले समय को बदलकर रख सकती है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मुशीबत के समय यह डर आपको पूरी तरह से जकड़ लेगा। जिसके कारण आपको हार का सामना करना पड़ेगा। Fearless Motivation आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है।

0

Mom Story in Hindi | क्या आप अपनी माँ से प्यार नहीं करते



Mom Story in Hindi | क्या आप अपनी माँ से प्यार नहीं करते




उस लड़के ने एक दिन अपनी माँ से मना कर दिया। उसने कहा – मुझे छोड़ने स्कूल मत आया करो और हो सके तो मुझसे दूर रहा करो। अब उसने अपनी माँ को साथ ले जाना छोड़ दिया था।


वह लड़का पढाई पूरी करने के बाद शहर चला गया। उसने व्ही पर नौकरी कर ली। वह अपनी माँ के लिए लौटकर कभी भी नहीं आया। कुछ दिनों बाद उसने शादी भी कर ली। उसके बच्चे अब बड़े होने लगे थे।
गाँव में रह रही, उसकी माँ को किसी ने उसके बेटे की शादी और बच्चो के बारे में बताया। वह उनसे मिलने शहर पहुँच गयी। उसने घर की घंटी बजाई। इसके पोते ने दरवाजा खोला और उस पर हँसने लगे
बेटे ने बाहर जाकर देखा तो उसकी एक आँख वाली माँ दरवाजे पर खड़ी थी। उसने गुस्से में अपनी माँ से कहा – माँ आप मेरा पीछा करते – करते
यहाँ भी आ गयी। मेरा इतना मजाक बनवाकर भी आपका मन नहीं भरा।
माँ नहीं बोल पायी की उसका उसके बेटे और पोते को देखने का मन कर रहा था। वह चुप – चाप उलटे कदमो के साथ गाँव लौट गयी। कुछ दिनों बाद रीयूनियन के लिए उस लड़के के पास खत आया।
वह लड़का रीयूनियन के लिए अपने गाँव पहुँच गया। रीयूनियन के बाद उसने सोचा एक बार घर जाकर अपनी माँ को भी देख लू। जब वह घर पहुँचा तो घर पर ताला लगा था। पड़ोस में पूछने पर पता चला की उसकी माँ कुछ दिन पहले ही गुजर गयी।
उन्होंने ये भी खा था की अगर कोई मेरे बारे में पूछने आये तो उसे यह खत दे देना। लड़के ने खत खोलते हुए देखा। उसमे लिखा था।

बेटा मुझे मालुम था की एक दिन तुम मुझसे मिलने जरुर आओंगे। मैं भी तुमसे मिलना चाहती थी लेकिन मैं बीमार होने के कारण आ न सकी। माँ ने आगे लिखते हुए कहा – बेटा तुम्हे एक आँख वाली माँ से हमेशा परेशानी रही।

मैंने तुम्हे यह बात कभी भी नहीं बताई। जब तुम छोटे थे। तब एक एक्सीडेंट में तुम्हारी एक आँख चली गयी थी और मैंने अपनी एक आँख तुम्हे दे दी थी। मैं नहीं चाहती थी की लोग तुम पर हँसे।
दोस्तों आपके माँ – बाप आपके लिए कितना त्याग करते है। इस बात को शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। मैं तो बीएस यह कहूँगा –
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
                                                                         – Unknown


1

Life Changing Stories In Hindi | समस्या का हल



Life Changing Stories In Hindi | समस्या का हल



दोस्तों ज्यादातर लोगों की जिंदगी में समस्याएँ खत्म ही नहीं होती। वे किसी न किसी तरह से एक समस्या का हल निकालते है की दूसरी समस्या उनके सर पर आकर बैठ जाती है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। यह बात समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। Life Changing Stories in Hindi | समस्या का हल





एक गाँव में एक गरीब किसान रहता था। वह दिनभर खेतो में मेहनत करके अपने परिवार का गुजारा करता था। उस किसान के माता – पिता भी गरीब थे और वह भी अपना जीवन गरीबी में ही बिता रहा था। बच्चों की उम्र के साथ – साथ उनका खर्चा भी बढ़ रहा था।
वह अक्सर सोचता रहता था की जीवन जीना कितना कठिन है। एक समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती। उससे पहले दूसरी समस्या सर पर आकर बैठ जाती है। मेरी पूरी जिंदगी तो इन समस्याओ को हल ही करने में निकल जायेगी।


उसके गाँव में एक प्रसिद्ध महात्मा रहते थे। उसने सोचा क्यों न उस महात्मा के पास जाकर, उसे अपनी परेशानी बताई जाये। एक दिन वह उस महात्मा के पास गया। उसने उस महात्मा को अपनी सभी परेशानियाँ बताई।

सब कुछ सुनने के बाद महात्मा हँसने लगे। कुछ देर बाद महात्मा ने कहा – तुम मेरे साथ चलो। मैं तुम्हे तुम्हारी सभी परेशानियों का हल बता दूँगा। वह महात्मा उस किसान को लेकर नदी के किनारे पहुँच गया।
वहाँ जाकर वह रुक गया और किसान से कहा – मैं नदी की दूसरी तरफ पहुँचते ही। तुम्हे तुम्हारी सभी परेशानियों का हल बता दूँगा। किसान ने कहा – ठीक है। दोनों को नदी किनारे खड़े – खड़े बहुत ही देर हो गयी।


उस किसान की समझ में नहीं आ रहा था की हम नदी के किनारे क्यों खड़े हुए है। उसके सब्र का बाँध टूट गया। उसने महात्मा से कहा – अगर हमे दूसरी तरफ जाना ही है तो हमे नदी पार कर लेनी चाहिए। हम नदी के किनारे पर क्यों खड़े हुए है

यह सुनकर उस महात्मा ने कहा – बेटा मैं नदी के सूखने का इंतजार कर रहा हूँ। जब नदी का पानी पूरी तरह से सुख जायेगा। तब हम नदी पारकर कर दूसरी तरफ चले जायेंगे। यह सुनकर वह किसान बोला – नदी का पानी तो कभी भी नहीं सूखेगा।

इस बात को सुनते ही महात्मा हँसने लगे। उन्होंने कहा – यह ही तुम्हारी सभी समस्याओ का हल है। हमारा जीवन इस नदी की तरह ही है और समस्याएँ इस पानी की तरह है। जब तुम जानते हो की नदी का पानी नहीं सुखेगा तो तुम्हे खुद ही प्रयास करके नदी पार करनी होगी।


अगर तुम किनारे पर बैठकर नदी सुखने का इंतजार करते रहोंगे तो तुम्हे जीवन भर किसी भी सुख की प्राप्ति नहीं होगी।
दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको यह समझाना चाहता हूँ की आपके जीवन में समस्याएँ कभी भी खत्म नहीं होगी। समस्याओं से घबराओं नहीं। अगर जिंदगी में कुछ करना है तो आपको इन्ही समस्याओ का सामना करके आगे बढ़ना होगा। आप इस समस्याओ से जितनी दूर भाँगेंगे। ये उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। इन्हे खत्म करने का एक ही तरीका है। डट कर इनका सामना करो। Life Changing Stories in Hindi | समस्या का हल

0

अंधी जवानी और लंगड़ा बुढ़ापा L Student Hindi Motivational Story



अंधी जवानी और लंगड़ा बुढ़ापा L Student Hindi Motivational Story




नमस्कार दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों अगर आप अपने जीवन को सुख और शांति के साथ बिताना चाहते है तो आपको किसी बड़े के अनुभव की जरुरत होगी। क्योकि बिना किसी अनुभव के जवानी के जोश में इंसान अंधा हो जाता है। जिसके कारण वह ऐसे कुछ गलत फैसले ले लेता है। जो उसे बुढ़ापे में दुःख देते है। किसी का अनुभव आपको किस प्रकार सुख और शांति दे सकता है। ये बात समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। अंधी जवानी और लंगड़ा बुढ़ापा l Student Hindi Motivational Story





एक बार की बात है। एक गाँव में सभी लोग सुख और शांति से रह रहे थे। एक दिन अचानक उस गाँव में आग लग गयी। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए वहाँ से भाग गये। लेकिन एक अंधा और लंगड़ा उस आग में फस गया। क्योकि अंधा देख नहीं सकता था और लंगड़ा भाग नहीं सकता था।


वे दोनों अपने अच्छे और बुरे समय को याद करके सोच रहे थे की अब उनके मरने का समय आ गया है। तभी लंगड़े ने अंधे से कहा – तुम मुझे अपने कंधे पर बैठा लो। आँख मेरी और पाँव तुम्हारे। दोनों आग से बच जायेगें। अंधे ने लंगड़े को अपने कंधे पर बैठा लिया और दोनों बच गये।

दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की आज इस दुनिया में चारों तरफ आग लगी हुई है। अगर आप लोगों को इस आग से बचना है तो एक ही रास्ता है। अंधा लंगड़े को अपने कंधे पर बैठा ले। यहाँ अंधे का मतलब जवानी और लंगड़े का मतलब बुढ़ापे से है।
अगर आज अंधी जवानी लंगड़े बुढ़ापे को अपने कंधे पर बैठा ले। चरण हो युवक के और अनुभव की आँख हो वृद्ध की। अगर ऐसा हुआ तो आज भी समाज इस अशांति की आग से बच सकता है। अंधी जवानी और लंगड़ा बुढ़ापा l Student Hindi Motivational Story




0

Hindi Story । अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आपका विश्वास करना छोड़ देंगे । प्रेरक कहानियां


Hindi Story । अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आपका विश्वास करना छोड़ देंगे । प्रेरक कहानियां








Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आपका विश्वास करना छोड़ देंगे, और साथ ही साथ लोगो की नजरों में आपकी अहमियत भी कम हो जायेगी। अगर लोगो ने आप पर विश्वास करना छोड़ दिया तो अगर किसी दिन आप सच भी बोलेंगे तो भी लोग आपका विश्वास नहीं करेंगे। ये ही बात आपको अच्छे तरीके से समझाने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ। Today Hindi Story अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आपका विश्वास करना छोड़ देंगे।

एक लड़का जंगल में अपनी भेड़े चराने जाया किया करता था। एक दिन उसने शरारत करने की सोची और जोर जोर से चिल्लाने लगा। बचाओ, बचाओ शेर आया। सभी गाँव वाले उसकी आवाज सुनते ही उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। जब सभी गाँव वाले जंगल पहुँचे तो उन्होंने देखा की वहाँ पर शेर नहीं था। गाँव वालो ने लड़के से पूछा की शेर कहाँ है।



यह सुनकर वह लड़का उन सब पर हॅसने लगा। वे सभी लोग गाँव वापस चले गये। उस लड़के को ये सब करके बहुत मजा आया। उसने अगले दिन फिर से ऐसा ही किया। सभी गाँव वाले उस लड़के की मदत करने के लिए फिर से जंगल पहुँच गये। लेकिन वहाँ पर कोई शेर नहीं था।



एक दिन जब लड़का जंगल में भेड़े चरा रहा था तो सचमुच वहाँ पर एक शेर आ गया। उस लड़के ने मदत के लिए चिल्लाना शुरू किया। सभी गाँव वालो को उस की आवाज सुनाई दे रही थी। लेकिन उसकी मदत के लिए उस दिन जंगल कोई भी नहीं गया। क्योकि सभी ने सोचा की वह लड़का आज भी मजाक कर रहा है। वह लड़का जोर जोर से चिल्लाता रहा और शेर ने उसकी बहुत से भेड़ो को मार डाला।



दोस्तों इस Hindi Moral Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ। अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आप पर विश्वास करना छोड़ देंगे, और एक दिन ऐसा आयेगा जब आपको उनकी मदत की सच में जरूरत होगी। लेकिन तब आप कितना भी सच बोलते रहो। कोई भी आपका विश्वास नहीं करेगा। Hindi Story । अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आपका विश्वास करना छोड़ देंगे । प्रेरक कहानियां

0

Does Your Road Leads To Success Motivational Story? क्या आपका रास्ता सफलता की ओर जाता है।


Does Your Road Leads To Success Motivational Story? क्या आपका रास्ता सफलता की ओर जाता है।







Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों आपने जो रास्ता चुना है क्या वो सच में सफलता की ओर जाता है। कई बार अनजाने में हम ऐसा रास्ता चुन लेते है। जो हमें सफलता दिलाने के बजाय सफलता से दूर कर देता है आप किस रास्ते पर चल रहे है। ये बात समझाने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ। Today Story is Does Your Road Leads to Success Motivational Story? क्या आपका रास्ता सफलता की ओर जाता है।

एक बार एक चिड़िया जंगल में खाने की खोज कर रही थी। तभी उसने एक किसान को एक संदूक ले जाते हुए देखा। वह चिड़िया किसान के पास गयी और किसान से पूछा की तुम कहाँ जा रहे हो और इस संदूक में क्या है।


किसान ने कहा इस संदूक में कीड़े है। मैं इन कीड़ो को बाजार में बेचकर इनके बदले पंख खरीदूँगा। चिड़िया ने कहा की मुझे रोज खाने के लिए कीड़ो को ढूँढ़ना पड़ता है। अगर ये कीड़े तुम मुझे दे दो तो मैं तुम्हे इसके बदले अपना पंख दे दूँगी।

जब चिड़िया के पास देने के लिए एक भी पंख नहीं बचा। जिसके कारण वह उड़ नहीं सकती थी, और न ही अपने लिए कीड़े खोज सकती थी। कुछ दिनों बाद वह मर गयी।


                                  दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की आपको कोई भी रास्ता चुनने से पहले अच्छे तरीके से सोच लेना चाहिए। कई बार हम आसान रास्ते चुन लेते है और ये सोचकर खुश हो जाते है की हमें सफलता मिल गयी।
लेकिन बाद में वे आसान रास्ते ही हमारे लिए मुसीबत बन जाते है। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर अच्छे तरीके से सोच विचार कर लेना चाहिए।




0

Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।



Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।





Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों मुझे आप सभी को ये बात बताने की जरूरत नहीं की दोस्ती की नीव विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है। अगर किसी दोस्ती में ना तो विश्वास है, और ना ही भरोसा तो वह दोस्ती दोस्ती नहीं है। वह तो बस एक समझौता है। इसी बात को अच्छे तरीके से समझाने के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ। Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।

एक बार की बात है दो दोस्त जंगल से गुजर रहे थे। तभी अचानक उन्होंने देखा की वहां पर एक भालू आ गया। उनमें से एक दोस्त तो तुरंत ही पेड़ पर चढ़ गया। दूसरे ने भी पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की मगर वह चढ़ नहीं पाया।


उसके पास बचने का कोई भी रास्ता नहीं था। इसलिए वह जमीन पर मुर्दे की तरह लेट गया।
भालू उसके पास आया और उसे सूंघने लगा। भालू उसे मुर्दा समझ कर वहां से चला गया। पेड़ पर बैठा हुआ दोस्त नीचे उतरा और उससे पूछा की भालू ने तुमसे क्या कहाँ। उसने जवाब दिया कि भालू ने मुझसे कहा कि ऐसे दोस्त का विश्वास मत करो जो खतरा आने पर अपनी जान बचाने के लिए तुम्हे अकेला छोड़ दे।


दोस्तों इस कहानी से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की अगर हम किसी दोस्त की खुशी का हिस्सा बन सकते है तो हम उसी दोस्त के गम का हिस्सा बनने से क्यों पीछे हट जाते है। जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना जो लोग आसमान साफ होने पर आप को छाता उधार दे देते है।


लेकिन बारिस होने पर उसे वापिस ले लेते है। ऐसे लोगों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग मुसीबत आने पर आप का साथ नहीं देंगे। Motivational Stories in Hindi । जो खतरा आने पर आप को अकेला छोड़ दे ऐसे दोस्त से दूर रहो।

0

Motivational Story For Students In Hindi – जो करोंगे सो भरोंगे

Motivational Story For Students In Hindi – जो करोंगे सो भरोंगे



Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों हमे जिंदगी में वही मिलता है जो हम करते है। अगर आप किसी से नफरत करेगे तो आप को भी नफरत ही मिलेगी। अगर आप किसी से प्यार करेंगे तो बदले में आप को भी प्यार ही मिलेगा। नीम का पेड़ लगाकर आम के फल की इच्छा करना बेकार होता है। इसी बात को अच्छे तरीके से समझाने के लिए मैं आप को एक Motivational Story सुनाता हूँ। (जो करोंगे सो भरोंगे – Motivational Story for Students in Hindi)

एक बार एक छोटा बच्चा किसी बात पर अपनी माँ से नाराज हो जाता है। वो अपनी माँ से कहता है की मैं तुम से नफरत करता हूँ। उसकी माँ उसे डांटती है, वह डर जाता है और डर के कारण घर से भाग जाता है। वह पहाड़ियों के पास जाकर चीखने चिल्लाने लगता है।
मैं तुमसे नफरत करता हूँ। पहाड़ होने के कारण आवाज गूँजने लगती है, और उसे return में उसी की आवाज की गूँज सुनाई देने लगती है। मैं तुमसे नफरत करता हूँ, मैं तुमसे नफरत करता हूँ।
मैं तुमसे नफरत करता हूँ। पहाड़ होने के कारण आवाज गूँजने लगती है, और उसे return में उसी की आवाज की गूँज सुनाई देने लगती है। मैं तुमसे नफरत करता हूँ, मैं तुमसे नफरत करता हूँ

उसने ऐसी गूँज पहली बार सुनी थी। वह डर जाता है और अपने बचाव के लिए अपनी माँ के पास भाग जाता है। वह अपनी माँ से कहता है की पहाड़ी के पास एक बहुत ही बुरा बच्चा है, जो चिल्लाता है, मैं तुमसे नफरत करता हूँ।
उसकी माँ सारी बात समझ जाती है, और उसे बोलती है की तुम फिर से उसी पहाड़ पर जाओ और चिल्लाकर कहो की मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
छोटा बच्चा अपनी माँ की बात मानकर फिर से वहाँ गया और चिल्लाकर मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ। और return में उसे उसी की आवाज की गूँज वापस सुनाई देती है। इस घटना के बाद बच्चा समझ जाता है की हम दुसरो के साथ जो करते है। वैसा ही वे हमारे साथ करते है

दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की आप जैसे बीज बोते है वैसी ही फसल भी काटते है। अगर आपने नीम का पेड़ लगाया है तो आप उस पर मीठे आम के फल की इच्छा नही रख सकते। आप दुसरो के साथ जैसा व्यहवार करते है। दूसरे भी आप के साथ वैसा ही व्यवहार करते है। इसलिए दुसरो से अच्छा व्यवहार और प्रेम करना सीखिये। Motivational Story for Students in Hindi – जो करोंगे सो भरोंगे

0

Protect Your Dreams अपने सपनों की सुरक्षा करे



Protect Your Dreams अपने सपनों की सुरक्षा करे




दोस्तों आप सभी जानते है की हमारा मन कितना चंचल होता है। क्या आपने कभी इस चंचल मन की आवाज को सुना है। जैसे – जैसे आप बड़े होते जाते हो। वैसे – वैसे आपके दिमाग में कुछ सपने जन्म ले लेते है। या फिर हम ये कह सकते है की एक विधार्थी अपनी जिंदगी में कुछ नया करने की सोचता है।

जब भी कोई विधार्थी ऐसा करता है। तब उसे दो तरह के लोग मिलते है। पहले वे लोग जो उसकी मदत करना चाहते है यानी की उसे सफलता के रास्ते पर ले जाते है। दूसरे वे लोग जो उस विधार्थी को पीछे की ओर खींचते है। यानी की उसे असफलता के रास्ते पर ले जाते है।


ये दोनों इंसान आपको कुछ न कुछ देते है। पहले आपको आपके सपनो को पूरा करने के लिए सकारात्मकता देते है। दूसरे आपको आपके सपनो से दूर करने के लिए नकारात्मकता देते है। आज मैं आपको इन्ही दोनों के बारे में बताऊँगा।
पहले हम बात करते है। उन लोगो की जो आपको आपके सपने पूरा करने में मदत करते है। ऐसे लोगो से आपको हमेशा संपर्क बनाये रखना चाहिए क्योकि जब भी आपके अंदर आपके सपने को लेकर कोई भी नकारात्मक विचार जन्म ले लेता है। ऐसे समय में ये लोग आपको अच्छी सलाह देते है।


जिसके कारण आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही साथ आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आपके अंदर से आवाज आती है की मैं कर सकता हूँ।


दूसरे वे लोग होते है। जो नहीं चाहते की आप अपने सपनो को पूरा करे। ऐसे लोग आपको हमेशा बताते रहते है की आप इस काम को नहीं कर सकते क्योकि अपने समय में वे भी इस काम को नहीं कर पाये।
में आपसे ये कहूँगा – जब भी आपको ऐसे लोग मिले तो उनसे दूरी बना ले क्योकि अगर इस दुनिया में कुछ है। जो किसी इंसान ने किया है तो आप भी उसे कर सकते है। आपके पास दुनिया का सबसे बेहतर दिमाग है। आप जो चाहे वो कर सकते है।


लेकिन मेरी एक शर्त है। अपने सपने को पूरा करते समय आपको अपने आप पर भरोसा होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए की आप बस लगे हुए है। ना तो कोई दिशा है और ना ही कोई लक्ष्य है।
अगर आपका कोई सपना है। उसे हिस्सों में तोड़िये और बारी – बारी से एक – एक हिस्से को प्राप्त कीजिये। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको अपने आप पर भरोसा भी होगा।

मैं आपको फिर से कहूँगा – जो लोग आपको पकड़कर पीछे की ओर खींच रहे है। ऐसे लोगो से दूर रहो क्योकि ऐसे लोग खुद प्राप्त नहीं कर पाए इसलिए वे आपको बता रहे है की आप भी प्राप्त नहीं कर सकते लेकिन आपको अपने गुण और क्षमता पर भरोसा रखते हुए। आगे बढ़ना है।



0

Good Morning Motivation काश तुम खूबसूरत होते


Good Morning Motivation काश तुम खूबसूरत होते


दोस्तों हमेशा से ही हर इंसान की खूबसूरत बनने की चाह रही है। इस बात को सुनकर आप सभी के मन में बहुत से सवाल चल रहे होंगे। जैसे की क्या खूबसूरत दिखना जरुरी है। क्या खूबसूरती ही एक इंसान की पहचान होती है। इन सब बातो को समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। Good Morning Motivation काश तुम खूबसूरत होते




एक बार की बात है। सम्राट चंद्रगुप्त ने चाणक्य से कहा – काश तुम खूबसूरत होते। यह सुनकर चाणक्य बोले – राजन, किसी भी इंसान की पहचान उसके रूप से नहीं बल्कि उसके गुणों से होती है। यह सुनकर चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा – क्या तुम कोई ऐसा उदाहरण दे सकते हो। जहाँ गुण के सामने रूप छोटा रह गया हो

चाणक्य ने कहा – राजन मुझे कुछ समय दीजिए। कुछ समय बाद चाणक्य ने चन्द्रगुप्त के सामने दो गिलास पेश किये। जो पानी से भरे हुए थे। चाणक्य ने उन गिलास के पानी को बारी बारी से पीने की विनती की। चन्द्रगुप्त ने दोनों गिलास के पानी को पि लिया।


इसके बाद चाणक्य ने पूछा – आपको कौन से गिलास का पानी अच्छा लगा। चन्द्रगुप्त के कहा – मुझे दूसरे गिलास का पानी अच्छा लगा। यह सुनकर चाणक्य बोले – पहले गिलास का पानी सोने के घड़े के था और दूसरे गिलास का पानी मिट्टी के घड़े का था।


अब आप ही सोचिये। वह सोने का घड़ा किस काम का जो प्यास न बुझा सके। मटकी भले ही कितनी कुरूप हो, लेकिन प्यास मटकी के पानी से ही बुझती है इसलिए रूप नहीं गुण महान होते है।



दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की किसी भी इंसान की पहचान उसके रूप से नहीं होती बल्कि उसके अंदर मौजूद गुणों से होती है। किसी भी इंसान के गुण ही उसे पूजने योग्य बनाते है। किसी भी इंसान का रूप कुछ समय के लिए ही रहता है। लेकिन इंसान के गुण हमेशा उसके साथ ही रहते है। इसलिए रूपवान बनने की कोशिश मत करो। इसके बजाय गुणवान बनने की कोशिश करो। Good Morning Motivation काश तुम खूबसूरत होते


0

क्या आप अकेले सफर करते है Hindi Inspiring Speech



क्या आप अकेले सफर करते है Hindi Inspiring Speech



एक गाँव में एक व्यक्ति रहता था। एक दिन उसे दूर के किसी गाँव में एक काम आ गया। जब वो चलने लगा तो उसकी माँ ने कहा – बेटा तू अकेला मत जा। उसने कहा – माँ तू बेकार में ही घबरा रही है। किसी को साथ में ले जाने की क्या जरुरत है। मुझे इस रास्ते पर कोई परेशानी नहीं होगी। माँ के बहुत समझाने पर भी जब बेटा नहीं माना तो माँ ने कहा – बेटा तू इस केकड़े को ही साथ ले जा। शायद तेरे कुछ काम आ जाये।





माँ का मन रखने के लिए उस व्यक्ति ने उस केकड़े को पकड़कर। एक डिब्बी में बंद कर दिया और अपने सफर पर निकल गया। गर्मी के दिन थे और धूप भी बहुत तेज थी। इसलिए वह रास्ते में एक पेड़ के नीचे रूककर आराम करने लगा और आराम करते करते सो गया।
तभी पेड़ के पास बने एक बिल से एक साँप निकला और उस व्यक्ति की ओर बढ़ने लगा। साँप को उसके बैग से कपूर की गंध आ रही थी और सर्पो को ये गंध बहुत ही अच्छी लगती है। जैसे ही उस साँप ने कपूर की उस डिब्बी को निगलने की कोशिश करने लगा।


तभी उस डिब्बी का ढक्कन खुल गया और उसमे से केकड़े ने बाहर आकर, साँप की गर्दन को पकड़कर उसे मार डाला। इतनी हलचल देखकर उस आदमी की आँखे खुल गयी। जब उसने यह दृश्य देखा तो वह हैरान रह गया। उसे तुरंत ही अपनी माँ की कहि हुई बात याद आ गयी की अकेले नहीं जाना चाहिए।


दोस्तों इस Inspiring Speech से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की आपको सफर करते समय किसी हमसफर को जरूर ढूँढ लेना चाहिए। आप सुरक्षित भी रहेंगे और आपका सफर भी आराम से कट जायेगा। क्या आप अकेले सफर करते है Hindi Inspiring Speech
Note – The Motivational Story and Inspirational Story shared here is not my original creation. I have read or heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications. I just want to help the people to get more easily through difficult times. Thank You

0

Popular Posts

copyright © . all rights reserved. designed by Smart Telecom

grid layout coding by smart.com