Blogroll

Motivational Short Story

धन से बढकर मेहनत की सफलता


धन से बढकर मेहनत की सफलता






Mehnat Se Safalta ki Kahani Hindi Me

एक गरीब व्यक्ति था वह बहुत ही परेशान रहता था घर की तमाम उलझने से वह अक्सर चिंतित रहता था वह दिन रात बस यही किसी तरह उसकी गरीबी खत्म होजाए तो उसके सभी दुःख दूर हो जाये
एक दिन वह अपने खेतो पर जा रहा था की की उसके गाव वालो ने ने बताया की पास की नदी के पास एक महात्मा जी ठहरे है वह बहुत ही ज्ञानी है अगर वह उनके पास जाकर उनके दर्शन कर ले और अपनी समस्याए बताये तो उसके दुःख दूर हो सकते है
ये सब बाते सुनकर उस गरीब व्यक्ति की आखो में चमक आ गयी अब वह बिना समय गवाए उस महात्मा से मिलने नदी की तरफ चल दिया
और थोड़ी देर में वह नदी के पास महात्मा की कुटी के पास पहुच गया और फिर महात्मा जी के दर्शन का इन्तजार करने लगा
थोड़ी देर में महात्मा जी कुटी से बाहर निकले तो उस व्यक्ति पर नजर पड़ी तो तुरंत महात्मा जी उसके पास गये और उनके पास आने का कारण पूछा तो वह व्यक्ति तुरंत अपनी गरीबी और दुःख के हालत बता दिया
तो उसकी बातो को सुनकर महात्मा जी बोले देखो मै तुम्हे तीन ऐसी चीज दे रहा हु जो तुम्हे सारे दुखो से छुटकारा दिला सकती है
इसके बाद महात्मा जी ने अपने पास से तीन गठरी निकाली और बोले इन तीनो में से किसी एक को अपने पास रखने को मिलेगा

तो उस व्यक्ति ने हां कर दिया तो महात्मा जी ने उसे तीन गठरिया दी, तीनो गठरियो के उपर अलग अलग नाम लिखे थे पहले वाली पर धन दुसरे पर पर अवसर और तीसरे पर मेहनत लिखा था
तो वह व्यक्ति इन नामो को पढ़कर थोडा आश्चर्यचकित हुआ और फिर महात्मा जी से इन नामो के बारे में पूछा तो महात्मा जी बोला पहले तुम किसी एक गठरी को तुम ले लो फिर मै इसके बारे में बताऊंगा
अब वह व्यक्ति बड़ा ही असमंजस की स्थिति में था और फिर इन नामो पर विचार करने लगा तो उसे धन वाली गठरी में धन होने का अहसास हुआ तो सोचा की जब ये मेरे पास होंगी तो मेरे सारे दुःख दूर हो जायेगे और फिर भला मुझे अवसर की क्या जरूरत है और जब धन रहेगा तो फिर मुझे मेहनत करने की जरूरत भी नही रहेगी
यही सब सोचकर उसने धन वाली गठरी अपने पास रख लिया और बाकी दोनों गठरी वापस कर दिया


और फिर महात्मा जी से इन गठरियो के बारे में पूछा तो महात्मा जी ने बताया देखो तुम गरीब हो ये तुम खुद से मानते हो इसलिए तुमने धन के बारे में सोचकर ही तुमने धन वाली गठरी उठाया और ऐसा हर मानव का स्वाभाव भी है क्यू की उसे लगता है की अगर धन हो तो सबकुछ Achhe में परिवर्तित कर सकता है लेकिन धन जुटाने के चक्कर में मानव अपनी जिन्दगी के अनमोल अवसरों को भी गवा देता है
और यदि तुम सिर्फ अवसर की तलाश में रहोगे तो फिर कभी भी मेहनत करना नही चाहोगे और हमेसा यही सोचते रहोगे की कब मेरा Achha समय आएगा और कब मै अमीर व्यक्ति बन पाउँगा और ऐसा सोचते हुए भी जिन्दगी के अनमोल पलो को युही नष्ट कर लेते हो और ये जिन्दगी हम सभी को एक बार ही मिलती है
और तुम मेहनत पर विश्वास करते तो अपने बुरे से बुरे अवसर को भी Achhe समय में परिवर्तित कर सकते हो और मेहनत के बल पर अधिक से अधिक धन कमा सकते हो जो मेहनत से कमाया हुआ धन हमे सुख और सुकून भी देता है और मेहनत से कमाए गये धन का सही से उपयोग भी कर सकते हो


इसलिए अब तुम बताओ की कौन सी गठरी लेना पसंद करोगे तो वह व्यक्ति तुरंत महात्मा जी के चरणों में गिर पड़ा और बोला महात्मा जी मुझे माफ़ करे मै अज्ञानी व्यक्ति जो सिर्फ रात दिन धन पाने के बारे में ही सोचता रहा लेकिन आपने मेरी आखे खोल दी अब मुझे समझ में आ गया की अगर मै जितना दिन बस सोचा अगर उतना दिन मेहनत करता तो शायद आज मै अपने दुखो को लेकर परेशान नही रहता और न ही लोगो से अपने दुखो के बारे में कहता फिरता
और मुझे अब पता चल गया है की अगर मै मेहनत करूँगा तो जिन्दगी के तमाम सुख पा सकता हु और अपने हर बुरे समय को Achhe समय में बदल सकता हु
इसके बाद वह व्यक्ति महात्मा जी को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लेकर अपने घर आ गया और फिर उसने अपने खेतो में खूब मेहनत करना शुरू किया और फिर उस बार उसके खेतो में खूब Achhi फसल हुआ और उसके खराब दिन Achhe दिन में बदल गये और फिर वह हमेसा मेहनत करने में विश्वास करने लगा
तो दोस्तों हर सुख या सफलता के पीछे सिर्फ और सिर्फ मेहनत का नतीजा होता है और जो लोग मेहनती होते है वे अपने हर दुःख और विपरीत परिस्थितियों को अपने Achhe समय में बदल लेते है और फिर मेहनत पर मिली हुई सफलताये उनके जिन्दगी को सफल बना देती है
इसलिए जो मेहनती होते है वे कभी भी अपने को या खुद को कमजोर मानकर उनको Achha अवसर न मिला कभी नही कोसते है


इसलिए यदि हमे अपनी Life में Success होना है तो हमे मेहनत पर विश्वास करना चाहिए और और मन से की गयी मेहनत कभी बेकार नही जाती है और Mehnat Ka Phal हमेसा मीठा होता है 
शिक्षा – मेहनत के बल पर बुरे से बुरे परिस्थितियों को अच्छे और सुख देने वाले समय में बदला जा सकता है
तो आप सबको ये प्रेरित करने वाली Hindi Kahani कैसा लगा कृपया Comment Box में जरुर बताये आपके प्रतिक्रिया का हमे इन्तजार रहेगा


साथ में यह भी पढ़े-


शैतान को मार दो। KILL THE DEVIL HINDI MORAL STORY

Hindi Story on Extravagance / फिजूलखर्ची पर हिंदी कहानी

MICHAEL JORDAN SUCCESS STORY गरीब लोग भी इतिहास रच सकते है।

झटक कर आगे बढ़ जाएं

 

               5 चीजें जो आपको नहीं करनी चाहिए और क्यों?

CHILD STORY IN HINDI | आज से आपका समय बदलेगा

 


डाकू अंगुलिमाल और महात्मा बुद्ध Buddha Angulimal Story in Hindi



No comments:

Post a Comment

Popular Posts

copyright © . all rights reserved. designed by Smart Telecom

grid layout coding by smart.com